History of Bilaspur

Share:
History of Bilaspur


History of Bilaspur 

हिमाचल प्रदेश जिला-बिलासपुर

1. जिले के रूप में गठन-1 जुलाई, 1954 ई.

2. कुल क्षेत्रफल-1,167 वर्ग कि.मी. (2.10%)

3. कुल जनसंख्या-(2011 में)-3,81,956 (5.56%)

4. जिला मुख्यालय-बिलासपुर

5. जनसंख्या घनत्व-(2011 में)-327

6. लिंगानुपात-(2011 में)-981

7. साक्षरता दर (2011 में)-84.59

8. दशकीय-(2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर-12.05%

9. कुल गाँव-1061 (आबाद गाँव-965)

10, ग्राम पंचायतें-151

11. विकास खण्ड-3

12. विधानसभा क्षेत्र-4

13. शिशु लिंगानुपात (2011 में)-900

14. ग्रामीण जनसंख्या (2011 में)-3,56,930 (93.43%)


 भूगोल

• भौगोलिक स्थिति-बिलासपुर जिला हि.प्र. के दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यह 31° 12 30" से 31° 35' 45" उत्तरी अक्षांश और 76° 23 45" से 76°

55' 40" पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। बिलासपुर के पूर्व में मण्डी और सोलन, दक्षिण में सोलन, पश्चिम में पंजाब, उत्तर में हमीरपुर और मण्डी तथा उत्तर पश्चिम में ऊना जिला स्थित है। सतलुज नदी बिलासपुर को दो भागों में बाँटती है।






No comments