HP Latest news And Latest Current Affaire
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी में बच्चों की पढ़ाई का जयदा नुकसान ना हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया गया है। कोविड के चलते हर घर पाठशाला के तहत बच्चों की पढ़ाई का काम शुरू किया। इस साल
भी कोविड के दूसरे चरण में परीक्षाओं को स्थगित किया गया। इससे पहले दसवीं और जमा एक की परीक्षाओं में बच्चों को प्रमोट किया गया। जमा दो की परीक्षाएं कैसे होगी इस पर विचार चल रहा है। 23 मई को भारत सरकार ने मंत्रीमंडल के समूह के माध्यम से सभी राज्यों से अधिकारी जुड़े। उन्होंने कहा कि हिमाचल बोर्ड ऑफस्कूल एजुकेशन ने परीक्षाएं शुरू कर दी थीं। 13 अप्रैल को एक परीक्षा भी हो गई थी। इसके बाद परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। अब प्रदेश की तैयारियां पूरी हैं। प्रदेश सरकार 15 जून से जमा दो की परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। प्रश्न पत्र एग्जामिनेशन सेंटर तक पहुंच भी चुके हैं। तीन घंटे का पेपर करेंगे।बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा.सकता। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें मेजर.विषय की परीक्षाएं करवाई जाएंगी और माइनर विषय के लिए असेसमेंट को आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने भी परीक्षाएं करवाने को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि 10वीं का भी रिजल्ट भी तैयार किया गया है और अंक तालिका में प्रमोट न लिखकर पास लिखा जाएगा।
No comments