हिमाचल में रद होंगी 12वीं की परीक्षाएं!
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिए संकेत
Latest HP News and current affairs हिमाचल में रद होंगी 12वीं की परीक्षाएं ||Jai Ram Thakur CM ||Sarkari exam Update
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
CBSC के बाद अब HP बोर्ड की जमा दो की परीक्षाएं भी रद होगी। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दे दिए हैं। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है और इस दिशा में विचार किया जा रहा है। हालांकि परीक्षाओं को लेकर क्या किया जाना है इस बारे में 5 जून को कैबिनेट की बैठक में तय होना है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में परीक्षाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यदि सरकार छात्रों को प्रमोट करती है तो इसके लिए क्या फॉर्मूला होगा। विभाग इस पर अभिभावकों और शिक्षाविदों की राय भी ले रहा है।
असेसमेंट से संतुष्ट नहीं तो पेपर देने का भी विकल्प
शिमला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की सभी तरह की परीक्षाएं को covid के बढ़ते मामलों के चलते cancel कर दिया है। यानी देश सहित प्रदेश के स्कूलों में अब सीबीएसई +2 के छात्रों के पेपर नहीं होगे। केंद्र की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन छात्रों को असेसमेंट के आधार पर पास
किया जाएगा या नहीं सीबीएसई ने इसके लिए क्लास असेसमेट को फिलहाल काइटेरिया बनाय लेकिन अब यह भी तय किया गाया है कि जो छात्र असेसमेंट से संतुष्ट नहीं होंगे उनके उनके लिए पेपर देने का विकला भी रहेगा। यानी सीबीएसई ने साफ किया है कि students ke रिजल्ट क्लास असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। लेकिन अगर कोई का इस रिजल्ट से नाखुश है तो उन्हें पेपर देने का भी विकल्प होगा।
हिमाचल में रद होंगी 12वीं की परीक्षाएं!
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिए संकेत
No comments