हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर
Press Note
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा निम्नलिखित पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षाओं (written Screening Tests) का (Schedule) जारी कर दिया गया जो कि
निन्न प्रकार से है।
>>Press and hold the image for Download<<
अभ्यर्थियों को रोल नम्बर or Admit card HPSSC की website/ http://hpsssb.hp.gov.in से download करने होंगे। Admit Card download करने की सुविधा परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी।यह सुविधा उपलब्ध हाने के वाद Website पर “CHECK YOUR APPLICATION STATUS" पर अपने रोल न0 व परीक्षा केन्द्र की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। रोल न0 न परीक्षा केन्द्र की जानकारी mobile phone पर SMS के माध्यम से भी भेजी जाएगी। Admit Card सम्बधित अभ्यर्थी के Digilocker app पर भी उपलब्ध रहेगे। यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से कोई अभ्यर्थी अपना Admit Card Download नहीं कर सके तो वह सूचित किए गए रोल न व परीक्षा केन्द्र में अपना नवीनतम फोटो व आधार कार्ड / downloaded copy of application form के साथ अपना दावा प्रस्तुत करे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतू किसी भी कार्यालय दिवस को सायं ग आयोग के कार्यालग के Toll free No. 18001808095 न दूरभाष नम्बर 01972- 222204 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं ।
दिनांक 18.08.2021
Sd/-
(डा0 जितेन्द्र कंवर (हि0प्र0से0)
सचिव.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी
चयन आयोग हमीरपुर।
No comments